Archive for January, 2008

– अगर हमारी अग्यानता की जड़ें गहरी व मज़बूत हैं ? –
– तो क्या आगे का पथ सरल व आसान हो सकता है ?
– शुरुआत कहाँ से की जाय ?
——-
१ – किसके लिए ? –
२ – मसीहा या पथ ? –
३ – लक्षण क्या अौर कैसे ? –
४ – आधुनिक, सरल व साधनों के अनुरूप ? –
५ – ग्यान की कमी, साधनों की कमी, या विश्वास की कमी ? –

हिन्दी पाइथन सीखें व सिखाएँ

मोइन मोइन हिन्दी विकी – पाइथन साफ्टवेयर में हिन्दी भाषी तबके के लिए एक आधुनिक सरल व मुफ्त सेवा –मोइन मोइन हिन्दी विकी – पाइथन साफ्टवेयर में हिन्दी भाषी तबके के लिए एक आधुनिक सरल व मुफ्त सेवा – क्या आप ग्रामीण तबके के हिन्दी भाषी हैं ?

क्या यही एक कारण है जिसकी वजह से पतलून पहनने वाले, व फर्राटे की अँग्रेज़ी बोलने वाले, आपको पछाड़ रहे हैं, अथवा आपको अपने हक से वंचित रखे हैं ?

– यह न समझें कि हिन्दी भाषी होने का अर्थ पिछडे होना है

हिन्दी पाइथन सीखें व सिखाएँ

– अौर अपने कार्य पर तत्परता से लग जाएँ